कंडाघाट में दस बोतल देशी शराब बरामद

By: Feb 4th, 2017 5:48 pm

LOGO1कंडाघाट— पुलिस ने शनिवार को कंडाघाट के तहत पडऩे वाली ग्राम पंचायत छावशा में गुप्त सूचना पर एक दुकान से 10 बोतलें देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने सभी बोतलें अपने कब्जे में लेकर दुकान के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को कंडाघाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कंडाघाट की ग्राम पंचायत छावशा के प्लाह गांव में दुकानदार पिछले काफी दिनों से लोगों को अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कंडाघाट दलीप वर्मा सहित हैड कांस्टेबल महेंद्र और देवेंद्र की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर कंडाघाट पुलिस की टीम ने प्लाह गांव में अमर लाल की दुकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंडाघाट पुलिस को दुकान से 10 बोतलें देशी शराब की बरामद हुई। इस बारे में दुकानदार अमर लाल पुलिस को कुछ नहीं बता सका, जिसके बाद कंडाघाट पुलिस ने सभी बोतलें शराब की अपने कब्जे में लेकर दुकानदार अमर लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि हैडक्वार्टर सोलन डीएसपी वीसी नेगी ने करते हुए बताया कि कंडाघाट पुलिस की टीम ने शनिवार दोपहर में प्लाह गांव में दुकान चला रहे अमर लाल की दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन के दौरान देशी शराब की 10 बोतलें बरामद की है। नेगी ने बताया कि कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App