करसोग से कांडा को बनाओ सड़क

By: Feb 27th, 2017 12:05 am

करसोग – उपमंडल करसोग से कांडा तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाए, क्योंकि यह सड़क अभी तक कुफरीधार के पास ही पहुंची है, जिसे कांडा तक पहुंचाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए। इस बारे करसोग के पूर्व विधायक व भाजपा नेता हीरा लाल ने कहा कि करसोग से कुफरीधार तक लगभग पांच वर्ष पहले सड़क निकाली जा चुकी है, जबकि यह सड़क कांडा तक मूर्त रूप दी जानी है परंतु कुफरीधार से आगे सड़क निर्माण का कार्य अधर में ही लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि करसोग से कांडा सड़क मूर्त रूप नहीं लेने के चलते क्षेत्र को लोगों को कुफरीधार से आगे अपने घरों तक पैदल ही पहुंचना पड़ता है व कई दफा घर पहुंचते-पहुंचते रात हो जाती है, जिस कारण जंगली जानवरों के हमले का खतरा भी आम लोगों पर बना रहता है। पूर्व विधायक हीरा लाल ने कहा कि विकास खंड करसोग की भनैरा पंचायत में भनैरा से कोटलू संपर्क सड़क का विस्तारीकरण करते हुए उसे बगैल कोटलू तक बस योग्य बनाए जाए, क्योंकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को विशेष बजट के माध्यम से सड़क प्रदान किए जाने की योजना स्वीकृत हैं परंतु संपर्क सड़क भनैरा से कोटलू अभी तक छोटे वाहनों के लिए ही बन पाई है, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी को बिना किसी देरी गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि करसोग में स्वीकृत फायरबिग्रेड की इकाई घोषणा के बाद भी  दो साल बाद भी जहां नहीं खुल पाई है, वहीं अनेक विकास कार्य अधर में लटके हुए जो जनता की परेशानी का सबब बने हुए हं। उन पर गौर करते हुए जन सुविधाओं के कार्य तेज गति से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि जनता की सहूलियत को देखते हुए सरकार को इस तरफ जल्द ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App