कसारू में रिटायर्ड रेंजर का घर जला

By: Feb 21st, 2017 12:07 am

newsघुमारवीं —  विकास खंड घुमारवीं की कसारू पंचायत के गांव कसारू में सोमवार दोपहर को वन विभाग से सेवानिवृत्त सोम प्रकाश सांख्यान के मकान में अचानक आग भड़क गई। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए का सामान व नकदी जलकर स्वाह हो गई। आग से घर के भीतर रखे सोने, चांदी के गहने, बैड़, गद्दे, चादरें व नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिसमें पीडि़त परिवार को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग पर गांव के लोगों व फायर बिग्रेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। गनीमत यह रही कि वहां पर मौजूद 95 साल की वृद्ध महिला आग की चपेट से बाल-बाल बच गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी ने आग लगने से हुए नुकसान की रिपोर्ट बना दी है। आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पंचायत प्रधान कपिल देव, उपप्रधान अमर जीत चौधरी, वार्ड सदस्य यशोदा देवी, घुमारवीं से पुलिस व फायर बिग्रेड के कर्मी सहित गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए थे। आग बुझाने में होमगार्ड जवान प्यारे लाल व विपन शर्मा सहित काफी संख्या में गांव की महिलाओं  का सहयोग रहा। जानकारी के मुताबिक विकास खंड घुमारवीं की कसारू पंचायत के कसारू गांव में वन विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर सोम प्रकाश सांख्यान के मकान में सोमवार दोपहर आग लगने के बाद एकत्रित हुए लोगों व फायर बिग्रेड के कर्मियों ने हैंडपंप व बावड़ी से पानी लाकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। सोम प्रकाश सांख्यान ने बताया कि मकान के भीतर  सोने व चांदी के जेवरात, गद्दे, बैड, चादरें व कुछ नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App