कागजात न दिखाए तो हड़ताल

By: Feb 11th, 2017 12:05 am

चैलचौक – उपमंडलाधिकारी कार्यालय गोहर में टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच की चौथी बैठक आयोजित की गई। बैठक में रिलायंस की सहयोगी पीकेटीसीएल से जांच कमेटी द्वारा मंगवाए गए दस्तावेजों को प्रेषित करना तो दूर, मगर कमेटी के समक्ष कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं रहा। बैठक में टावर लाइंस शोषित जागरूकता मंच के प्रधान ने कंपनी पर आरोप लगाया है। उक्त मामले में चल रही जांच को प्रभावित करने के इरादे से कंपनी से अधिकृत अधिकारियों द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है और उनको धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कंपनी के अधिकारी दस्तावेज पेश नहीं करते हैं, तो आगामी 23 फरवरी से किसान हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक जागरूकता मंच और जांच कमेटी को सभी दस्तावेज कंपनी की ओर से मुहैया नहीं हो जाते हैं। उन्होंने प्रशासन और संबधित कंपनी से मांग की है कि उक्त मामले में कंपनी द्वारा अधिकृत अपने वकील और मैनेजर को जांच की पैरवी से बाहर करें। बैठक में जांच कमेटी के चेयरमेन एसडीएम गोहर राघव शर्मा को जागरूकता मंच के सदस्यों ने अपने अधिवक्ता की मौजूदगी में रिलायंस कंपनी के अधिकारियों के विरुद्ध जांच को प्रभावित करने की मंशा पर एक शिकायत पत्र सौंपते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर टावर लाइन से प्रभावित किसानों में खुब राम, सदानंद, कर्म सिंह, जिवानंद, मित्रदेव, जगता, दौलत राम, ख्ूब राम, रूप चंद, बीरबल राम मौजूद रहे। उधर उपमंडलाधिकारी गोहर राघव शर्मा ने बताया कि किसानों ने कंपनी के अधिकारियों से संबंधित शिकायत पत्र दिया है, जिस बारे कंपनी के उच्चाधिकारियों से जबाव तलबी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App