गुरिल्लाओं ने मणिपुर की तर्ज पर मांगा लाभ

By: Feb 10th, 2017 12:01 am

मंडी —  एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन ने मणिपुर राज्य की तर्ज पर उन्हें सभी लाभ देने की मांग उठाई है। संगठन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष एमआर भारद्वाज की अगवाई में राज्यपाल महामहिम देवव्रत आचार्य से राजभवन शिमला में मिला व अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा। इस मौके पर गुरिल्लाओं ने मांग उठाई कि उन्हें जल्द मणिपुर राज्य की तर्ज पर सभी लाभ प्रदान किए जाएं। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एमआर भारद्वाज ने कहा कि संगठन गत 2006 से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन अभी तक न तो केंद्र और न ही राज्य सरकार ने उनकी मांगों की ओर गौर किया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को गुरिल्लाओं की मांगें जल्द केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संगठन का संघर्ष जारी रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रेम वर्मा, कमला कश्यप, घनश्याम, राज्य सलाहकार जगदीश मेहता, केबल कुमार, राजेश, लीलाधर व राजेंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App