गेयटी में नाटक हेसण का मंचन

By: Feb 11th, 2017 12:05 am

शिमला – गेयटी में शुक्रवार को रंग प्रिया थियेटर सोसायटी द्वारा हेसण नाटक का मंचन किया गया। डा. देवकन्या ठाकुर की कहानी पर आधारित इस नाटक में देव परंपराओं और रीति रिवाजों के नाम पर हो रहे सामाजिक अत्याचारों एवं शोषण का चित्रण किया गया। हेसण नाटक की कहानी भक्ति की है, जिसमें दिखाया गया है कि बाल मन के सपने और समय के साथ-साथ सपनों के टूटने को दर्शाया गया है। नाटक में दिखाया गया कि भक्ति को मजबूरियों के चलते अपने हालातों से समझौता करना पड़ता है, लेकिन जब बात उनकी बेटी को हेसण बनाने की आती है तो वह पूरे समाज मे सामने खड़ी हो जाती है। नाटक में बूढ़ी भक्ति का किरदार प्रेरणा शर्मा ने छोटी भक्ति का शिल्पा शर्मा ने कारदार का विनेश ने पुजारी का अवदीप शर्मा, देउलू, कमेश ने स्कूल टीचर का, दीपिका शर्मा ने भक्ति की, मां का सोनिया ठाकुर ने, कारदानी का अनिता ने, छोटी चंद्रा का एकता ने और प्रधान का किरदार ललित शर्मा ने निभाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App