घर से ट्रंक चुराया, तोड़ा और गहने ले उडे़

By: Feb 23rd, 2017 12:07 am

newsमहारल  —  ग्राम पंचायत बड़ाग्राम के गांव पुनाड़ी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार रात के समय चोरों ने घर से एक ट्रंक चुरा लिया। उसमें रखी सोने की अंगूठी, दो चांदी के छोटे कंगन व दो हजार की राशि को निकालकर चोर ट्रंक को घर से कुछ दूरी पर फेंक गए। इसकी शिकायत पुलिस चौकी दियोटसिद्ध में की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बड़ाग्राम के गांव पुनाड़ी में मंगलवार रात चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ग्राम पंचायत जमली के निवासी अमर सिंह के घर रात को चोरों ने घर के ताले तोड़कर कुछ नकदी व गहनों पर हाथ साफ  किया है। मंगलवार रात परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल में सोए हुए थे तथा अमर सिंह की बहू निचली मंजिल में सो रही थी, जिस कमरे में बहू सो रही थी उसके साथ वाले कमरे के ताले चोरों ने तोड़कर कमरे के अंदर रखे ट्रंक आदि को उठाकर ले गए। चोरों ने करीब 50 मीटर दूर ट्रंक को तोड़ा और उसमें से एक सोने की अंगूठी, चांदी के छोटे कंगन व दो हजार की राशि निकाल कर ट्रंक को वहीं छोड़कर भाग गए। वहीं, पुनाड़ी गांव के निवासी कर्म सिंह के घर के ताले भी पिछली रात को ही शातिरों ने तोड़े हैं। गनीमत रही कि कर्म सिंह के घर पर कोई नहीं रहता है और कपड़ों के सिवाय मकान के अंदर कुछ नहीं रखा हुआ था। इससे चोरों के हाथ कुछ नहीं लग पाया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी 12 जून, 2016 को रविवार की रात कर्म सिंह के घर चोरी की घटना पेश आ चुकी है। इसमें लगभग 90 हजार के गहनों पर शातिरों ने हाथ साफ किया था। एक ही रात में हुई इन दोनों चोरी की वारदातों की खबर मिलते ही दियोटसिद्ध प्रभारी डीके शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App