चुनावी चटकारे

By: Feb 8th, 2017 12:01 am

अंगूरी भाभी को ऑफर

मशहूर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में यूपी की भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) को कई राजनीतिक पार्टियां चुनाव में प्रचार के लिए अप्रोच कर रही हैं। शुभांगी ने कहा कि लोग अब उन्हें यूपी वाली समझते हैं। अब जब राज्य में चुनाव हैं तो उन्हें कई पार्टियों से अपना प्रचार करने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। शुभांगी ने कहा कि लोग मुझे इसलिए बुला रहे हैं, क्योंकि मेरा शो कानपुर पर आधारित है। उनका मानना है कि मैं मतदाताओं को प्रभावित कर सकती हूं या फिर मेरा कोई यूपी कनेक्शन है। शुभांगी अत्रे ने चुनाव में प्रचार के लिए अप्रोच पर कहा कि मैं किसी एक का ऑफर सोच-समझ कर स्वीकार ही करूंगी।

मेरे करण-अर्जुन आ गयो

मेरठ — यूपी के मेरठ के नौचंदी मैदान में मंगलवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश-राहुल की इस जनसभा में भारी भीड़ भी आई। दोनों की सभा में कई व्यक्ति तख्तियां, बैनर आदि भी लेकर आए थे। एक व्यक्ति ने तख्ती के जरिए राहुल-अखिलेश को करण-अर्जुन बताया। वह अपनी तख्ती पर ‘करण-अर्जुन आ गयो, मोदी गयो’ नारा भी लिखकर लाया था। सपा-कांग्रेस की इस संयुक्त जनसभा में लगभग हर वर्ग के लोग शामिल हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App