छठे दिन भी हड़ताल पर डटे ट्रक आपरेटर

By: Feb 7th, 2017 12:07 am

newsनाहन – कालाअंब के औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक आपरेटरों व उद्योगपतियों के बीच उपजा विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। छठे दिन भी मारकंडा मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन हड़ताल पर अड़ी रही। ट्रक आपरेटर यूनियन के हड़ताल पर जाने से जहां औद्योगिक क्षेत्र में माल ढुलाई कार्य प्रभावित रहा, वहीं 400 से अधिक ट्रक आपरेटरों को भी कोई कार्य नहीं मिला। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी ट्रक आपरेटरों व उद्योगपतियों के बीच सुलह करवाने में असफल रहा। मारकंडा मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान संजीव राणा, सचिव अशोक राणा, चेयरमैन राजेंद्र सिंह व रमेश चौहान आदि ने बताया कि पुलिस व प्रशासन उद्योगपतियों के साथ मिल गया है, जिसके चलते कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा उद्योगपतियों को दिए जा रहे संरक्षण को बंद करवाया जाए तथा बेरोजगार ट्रक आपरेटरों को कार्य दिलाया जाए। गौर हो कि छह दिनों से औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कालाअंब मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन के करीब 400 से अधिक ट्रक हड़ताल पर हैं। ट्रक आपरेटरों की हड़ताल के चलते कालाअंब के औद्योगिक क्षेत्र में माल ढुलाई का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है। छठे दिन भी मारकंडा मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन के करीब 400 से अधिक आपरेटरों ने कालाअंब में रैली निकालकर उद्योगपतियों व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मारकंडा मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन का आरोप है कि इन उद्योगों द्वारा फैक्टरियों का सारा काम बाहरी ट्रक यूनियनों को दिया जाता है, जिसके चलते स्थानीय आपरेटर बेरोजगार हो गए हैं। मारकंडा मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन का कहना है कि मांगें पूरी न होने  तक हड़ताल जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App