छोटा शिमला बोला, बावडि़यों का पानी हो पीने लायक

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

शिमला— नगर निगम शिमला के छोटा शिमला वार्ड में गुरुवार को वार्ड सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के दौरान वार्ड की जनता ने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए अपने अहम सुझाव दिए। वार्ड सभा में जनता ने रोजाना पानी उपलब्ध करवाने की मांग रखी और सुझाव दिया कि बावडि़यों का पानी पीने योग्य बनाया जाए। ऐसा करने से जहां जनता बावडि़यों का पानी पी पाएगी, वहीं पेयजल किल्लत भी कम होगी। वार्ड सभा में पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगोें ने मांग उठाई कि शिमला में सैलानियों के लिए एमर्जेंसी वाहन उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। लोगों का कहना था कि पर्यटन सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से काफी सैलानी शिमला पहुंचते हैं, मगर शिमला आने वाला पर्यटक यदि बीमार पड़ जाए, तो उसे रोगी वाहन के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में स्मार्ट शहर में पर्यटकों की सुविधा के लिए एक एमर्जेंसी वाहन जल्द उपलब्ध करवाया जाए, जो आपातकाल में तुरंत सैलानियों को मिल सके। इसके अलावा जनता ने वार्ड में कम्यूनिटी सेंटर, इंडोर स्टेडियम, पार्क, पार्किंग की बेहतर सुविधा, पुराने रास्तों को पक्का करने की बात कही। सभा में जनता ने सुझाव दिया कि शिमला शहर में देवदार के वृक्ष पुराने हो चुके हैं। ऐसे में पर्यावरण व शहर की खूबसूरती बनाए रखने के लिए रिप्लाटेंशन करना आवश्यक है, वहीं ग्रीन एरिया को संजोए रखने की भी जरूरत है।  बैठक में वार्ड की जनता ने काफी संख्या में भाग लिया, जिसमें नारी निकेतन संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने कई अन्य मुद्दों को भी एमसी के समक्ष रखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App