जंजैहली में गरजी भाजपा

By: Feb 22nd, 2017 12:07 am

newsथुनाग —  मंगलवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में सराज के विधायक जयराम ठाकुर ने नेतृत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सराज से भाजपा के करीब 500 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताआें ने पूरे बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जंजैहली एसडीएम अश्वनी कुमार के माध्यम से अपनी समस्याओं को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। वहीं जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार सिर्फ  घोषणएं करने में लगी है। उन्होंने कहा कि सराज में भी ऐसे अनेक स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, कालेज व अन्य जगह पर भवन तो खोल दिए है, लेकिन जो लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए उससे लोग कोसो दूर हैं। उन्होंने कहा कि एनएच डडौर चैलचौक, थुनाग-जंजैहली से राणाबाग को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है, लेकिन हिमाचल सरकार अभी तक डीपीआर तक क्लीयर नहीं कर पाई है जिसके चलते यह एनएच मार्ग का काम बाधित हुआ है, इसके जिम्मेदार हिमाचल सरकार है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता छाती पीटते हुए कहते हैं कि सराज में अथाह विकास हुआ हैं और वे लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। इस अवसर में ग्राम पंचायत सुनाह लंबाथाच के प्रधान चमन लाल, बीडीसी सदस्य खेम दासी, पूर्व महामंत्री ललित शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य पीताबंर लाल, जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल, गुलजारी लाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App