जिंग टीवी पर ‘हिमाचल की आवाज’

By: Feb 20th, 2017 12:15 am

रियलिटी शो ‘यस आई एम’ में सुर बिखेरेंगे बरठीं के गौरव

newsबिलासपुर – वर्ष 2014 में ‘हिमाचल की आवाज’ रहे झंडूता के बरठीं के री गांव के गौरव कौंडल जल्द ही जिंग टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो ‘यस आई एम’ में अपनी आवाज का जादू बिखरेते हुए नजर आएंगे। ‘दिव्य हिमाचल’ को सपनों का हमसफर बताने वाले गौरव इस शो के माध्यम से हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। 18 मार्च से जिंग टीवी पर प्रसारित होने वाले शो के ग्रैंड फिनाले के लिए गौरव जल्द ही मुंबई के लिए रवाना होंगे। गौरव कौंडल ने बताया कि शो में संगीत, एक्टिंग व डांस का तड़का है। बालीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अर्चिता भट्टाचार्य, कंचन अवस्थी और ‘डांस इंडिया डांस’ के विजेता रहे छोटू लोहार इस शो के जज होंगे। जनवरी में उन्होंने इस शो में एंट्री के लिए ऑनलाइन ऑडिशन दिया था। 12 फरवरी को बैटल राउंड की बाधा पार करने के बाद सिलेक्ट हुए सभी प्रतिभागियों के लिए गू्रमिंग सेशन किया गया, जहां सुरों के धुरंधरों को गायकी की बारीकियों से अवगत करवाया गया। 14 फरवरी को मेगा ऑडिशन में देश भर के बेहतरीन गायक पहुंचे थे। मेगा ऑडिशन राउंड में जज उनकी गायकी से खासे प्रभावित हुए और उन्हें ग्रैंड फिनाले के लिए सिलेक्ट कर लिया गया।

‘दिव्य हिमाचल’ ने दिलाई पहचान

गौरव ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। वर्ष 2014 में ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ का विजेता बनने के बाद उन्हें पहचान मिली है। इस जीत के बाद उन्होंने अभी तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अब उनका अगला लक्ष्य इस शो के ग्रैंड फिनाले को जीतकर हिमाचल को तोहफा देना है। गौरव ने बताया कि उनका सपना बालीवुड सिंगर बनना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App