टीएमसी में मेंटल हास्पिटल, ट्रॉमा सेंटर जल्द

By: Feb 18th, 2017 12:01 am

मार्च में शुरू होगा कालेज के तीन बड़े प्रोजेक्टों का काम, औपचारिकताएं पूरी

टीएमसी —  डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में अगले माह तीन बड़े प्रोजेक्टों का काम शुरू होने वाला है। इन प्रोजेक्टों में मेंटल हास्पिटल, ट्रॉमा सेंटर और सराय का काम शामिल है। बताया जा रहा है कि इन प्रोजेक्टों को लेकर की जाने वाली सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। यही नहीं, इनके लिए बजट भी जारी हो गया है। लोक निर्माण विभाग की मानें तो दो-तीन साल के भीतर सभी प्रोजेक्टों के काम पूरे कर लिए जाएंगे। 19 करोड़ 76 लाख के मेंटल हास्पिटल और डेढ़ करोड़ से बनने वाले ट्रॉमा सेंटर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इन प्रोजेक्टों का शिलान्यास केंद्र से सरकार का कोई नुमाइंदा कर सकता है। मेंटल हास्पिटल के लिए फिलहाल पांच करोड़ की राशि जारी कर दी गई है। बता दें कि अलग से मेंटल हास्पिटल बनने से दिमाग की बीमारी से जूझ रहे लोगों को काफी लाभ होगा। यह अस्पताल लगभग 100 बेडिड होगा। अभी टीएमसी अस्पताल का मेंटल वार्ड मात्र 10 बेडिड है। रोजाना इस विभाग में 100 से 110 मरीजों की ओपीडी होती है। वार्ड में रोगी बढ़ जाएं तो उन्हें दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ता है। वहीं ट्रॉमा सेंटर बनने से क्रिटिकल हालत में आने वाले मरीजों को एकदम से उपचार मिल सकेगा। सराय भवन के लिए बेहल कंपनी (बीएचईएल) का सरकार के साथ एमओयू होने जा रहा है। कंपनी की ओर से फिलहाल दो करोड़ रुपए जारी किए जा रहे हैं। वहीं राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर और लोकसभा सांसद की ओर से 25-25 लाख रुपए दिए गए हैं। वहीं टीएमसी में बनने वाले बर्न यूनिट का काम अंतिम चरण में है। लोनिवि की मानें तो दो माह के भीतर सारा काम खत्म कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App