टेंशन खत्म…गोसदनों को तीन लाख

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  गोसदनों में पशुओं को चारे की कमी नहीं खलेगी। पशुपालन विभाग ने जिला के 18 गोसदनों को तीन लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है। कमेटी प्रबंधन को चारे के बिल विभाग को सौंपने होंगे तभी उन्हें उक्त राशि बहाल हो पाएगी। जिला के 18 गोसदनों में 1040 गाउओं का पालन-पोषण हो रहा है। उन्हें खाने-पीने में कोई दिक्कत न आए इसके लिए बजट का प्रावधान कर दिया है। गोसदनों को पशुओं की संख्या के आधार पर राशि जारी की गई है। कामधेनु गो कल्याण सभा जाहू के 165 पशुओं को 49 हजार, गोपाल गोशाला खैरी (सुजानपुर) के 120 पशुओं को 36 हजार, लक्ष्मी नारायण गोरक्षा सेवा समिति गोशाला भड़ोली भगौड़  (नादौन) के 115 पशुओं को 34 हजार, विनोद मेमोरियल गोशाला समौना (सुजानपुर) के 105 पशुओं को 31 हजार, महाकालिका मंदिर गोशाला कछवीं (बिझड़ी) के 93 पशुओं को 27,900, शिव शक्ति गोसदन मालग (कांगू)  के 65 पशुओं को 19,500, कृष्ण गोपाल गोशाला भदरूं (धनेटा) के 54 पशुओं को 16,164, ठाकुर द्वार गोशाला जमली धाम (रोपा) के 49 पशुओं को 14,700, गोसदन सेवा सोसायटी सौटा (भोरंज) के 43 पशुओं को 12,900, विधाता गोसेवा समिति महादेव मंदिर गसोता के 41 पशुओं को 12,300, ज्ञान गंगा गोशाला बल्यूट (चमनेड़) के 40 पशुओं को 12 हजार, कामधेनू गोसदन भूमाणा (ताल) के 36 पशुओं को 10,800, श्री सनातन धर्म गोपाल गो सेवा समिति पपलोहल हाजरू (दंडवीं) के 31 पशुओं को 9300, श्री रविदास गोशाला धाम रोपरी (मैड़) के 28 पशुओं को 8400, बाबा बालक नाथ गोशाला सदन पपलाह के 20 पशुओं को छह हजार, गोपाल कृष्ण गोशाला गलोहा और श्री साई बेश गौधाम बड़ा के 14-14 पशुओं को 4200-4200 और श्री जगदीश शर्मा बदतर (जौड़े अंब) के सात पशुओं को 2100 रुपए का बजट जारी किया गया है। सभी गोशालाएं दिए हुए बजट के हिसाब से पशुओं का चारा खरीदेंगी। उसके बाद उन्हें चारे का बिल पशुपालन विभाग को देना होगा, तभी उन्हें उक्त राशि जारी की जाएगी। गोसदनों में पशुओं को चारे की कमी से न जूझना पड़े इसलिए बजट जारी किया गया है। पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. बीएन शर्मा का कहना है कि जिला के 18 गोसदनों के1040 पशुओं को 3,10,464 रुपए का बजट जारी किया गया है, ताकि गोसदन प्रबंधन पशुओं के चारे का उपयुक्त प्रबंध कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App