डाक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक जारी

By: Feb 5th, 2017 12:07 am

newsनालागढ़ – हिमाचल मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर दूसरे दिन शनिवार को भी नालागढ़ अस्पताल के चिकित्सकों ने दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की। डाक्टरों की दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एचएमओए का कहना है कि मांगों को सरकार जल्द पूरा करें, अन्यथा 12 फरवरी तक रोजाना दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक, 13 फरवरी को सामूहिक अवकाश और तदोपरांत सामूहिक इस्तीफे दिए जाएंगे, लेकिन तब तक डाक्टरों की दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी। हिमाचल मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं बीएमओ नालागढ़ डा. कुलदीप जसवाल ने कहा कि हिमाचल मेडिकल आफिसर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने डाक्टरों की मांगों को पूरा न होने के कारण इस निर्णय लेने को विवश हो गए हैं, जिसके तहत पहले चरण में सामूहिक अवकाश, 12 फरवरी तक रोजाना दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक, उसके बाद 13 फरवरी को सामूहिक अवकाश और तदोपरांत सामूहिक इस्तीफा शामिल है। उन्होंने कहा कि मेडिपर्सन एक्ट लागू करवाने को लेकर मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के चिकित्सक पेन डाउन स्ट्राइक पर गए है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एचएमओए की अन्य सभी मांगों को सरकार जल्द पूरा करें, अन्यथा 12 फरवरी तक रोजाना दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक और 13 फरवरी को सामूहिक अवकाश और तदोपरांत सामूहिक इस्तीफा शामिल है, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी। डा. कुलदीप जसवाल ने कहा कि 12 फरवरी तक रोजाना दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी, लेकिन आपातकालीन सेवाएं सुचारू रहेंगी।

मरीजों को झेलनी पड़ीं भारी परेशानियां

नालागढ़ अस्पताल क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है और अस्पताल में प्रतिदिन 500 से 600 ओपीडी होती है। दूरदराज क्षेत्रों से लोग सुबह ही अपने घरों से अस्पताल में उपचार करवाने को आते है, ताकि उनका नंबर जल्दी आए और वह समय पर घर पहुंच सके, लेकिन डाक्टरों की दो घंटे की चल रही पेन डाउन स्ट्राइक से लोगों को जहां उपचार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। बीएमओ नालागढ़ डा. कुलदीप जसवाल ने कहा कि दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के बाद काम सुचारू रूप से किया जा रहा है, वहीं इस दौरान आपात सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App