डीसी आफिस में खुला बाल परामर्श केंद्र

By: Feb 15th, 2017 12:07 am

newsशिमला  – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  सचिव अनुराधा ठाकुर ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर शिमला में स्थापित बाल परामर्श केंद्र का विधिवत रूप से लोकार्पण किया। इस बाल परामर्श केंद्र की स्थापना महिला एवं बाल विकास विभाग व उपायुक्त कार्यालय शिमला के संयुक्त तत्त्वावधान में की गई है। अनुराधा ठाकुर ने केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों को उचित मार्ग दर्शन प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इससे बच्चों को अपनी योग्यता तथा शक्ति के अनुकूल कार्य करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा, साथ ही मानसिक उलझनों, तनाव तथा चिंता से दूर रहने में भी मदद मिलेगी। अनुराधा ठाकुर ने कहा कि यह परामर्श केंद्र परीक्षा के समय के दौरान छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, क्योंकि इस दौरान छात्रों को परीक्षाओं के कारण कई बार मानसिक दबाव का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बाल परामर्श केंद्र के बारे में जागरूकता लाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि सभी बच्चे और खासतौर पर छात्रों को इसकी जानकारी प्राप्त हो और आवश्यकता पड़ने पर वह परामर्श केंद्र में आकर सेवाएं प्राप्त कर सकें। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि  केंद्र में हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर बाद दो से पांच बजे तक बच्चों की काउंसिलिंग की जाएगी। केंद्र में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा निःशुल्क परामर्श प्राप्त करने के लिए पात्र होगा। निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग मानसी सहाय ठाकुर ने कहा कि इस परामर्श केंद्र के आरंभ होने से बच्चों के दृष्टिकोण एवं व्यवहार में और अधिक सुधार लाने में मदद मिलेगी और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर, निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग मानसी सहाय ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला राकेश कुमार प्रजापति, एडीएम जीसी नेगी, सुनील शर्मा, सहायक आयुक्त ईशा ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी सुनील शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App