तपेदिक पर्यवेक्षकों को मोटर साइकिल

By: Feb 28th, 2017 12:05 am

सोलन   – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सोलन जिले में तपेदिक के रोगियों तक सुगमता से पहुंचने के लिए विभाग के पर्यवेक्षकों को मोटरसाइकिल उपलब्ध करवा दी गई है, जिसके बाद क्षयरोगी के पास पर्यवेक्षक कम समय में पहुंचकर मरीज का इलाज व उनकी दवाइयों का निरीक्षण कर पाएगेें। सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके दरोच तथा जिला तपेदिक अधिकारी डा. वीके गोयल ने चार मोटरसाइकिल व एक स्कूटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि विभाग द्वारा तपेदिक पर्यवेक्षकों को ये वाहन इसलिए उपलब्ध करवाए गए हैं कि वे सुगमता से तपेदिक रोगियों के आवास तक पहुंच सकें। इससे पर्यवेक्षक रोगियों की दवा का निरीक्षण भी आसानी से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि तपेदिक रोग के पर्यवेक्षकों को नियमित रूप से इन रोगियों के घर तक जाना पड़ता है। ये पर्यवेक्षक तपेदिक रोग के संबंध में जागरूकता शिविर भी गांव-गांव जाकर आयोजित करते हैं। विभाग की ओर से दोपहिया वाहन उपलब्ध होने से इन पर्यवेक्षकों को अपना कार्य करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुविधा मिलने से पर्यवेक्षक नियमित रूप से तपेदिक रोगियों द्वारा ली जा रही दवा का अनुश्रवण भी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा तपेदिक रोगियों की जांच के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाया गया है। यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी रहती है तो उन्हें निर्धारित अस्पताल एवं प्रयोगशाला में तपेदिक रोग की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नहीं है और समय पर जांच एवं उपचार से इस रोग से बचा जा सकता है। जिला तपेदिक अधिकारी डा. वीके गोयल ने कहा कि दोपहिया वाहन जिले में तपेदिक रोगियों के दवा छूटने जैसे मामलों पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होंगे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता, वित्त नियंत्रक बेनी प्रसाद सहित अस्पताल के कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App