तमिलनाडु में हफ्ते में करवाएं शक्ति परीक्षण

By: Feb 14th, 2017 12:06 am

अटॉर्नी जनरल की राज्यपाल को सलाह, शशिकला-पन्नीसेल्वम को दें बराबरी का मौका

NEWSNEWSनई दिल्ली— अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सोमवार को तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव को सलाह दी है कि वह विधानसभा में बहुमत परीक्षण करवाएं, ताकि यह पता चल सके कि बहुमत कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के पास है या पार्टी महासचिव वीके शशिकला के साथ। अटॉर्नी जनरल ने सुझाव दिया है कि राज्यपाल द्वारा एक सप्ताह के अंदर तमिलनाडु विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जाए और फ्लोर टेस्ट करवाया जाए। मुकुल रोहतगी ने अपने सुझाव में 1998 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में जगदंबिका पाल और कल्याण सिंह के बीच हुए फ्लोर टेस्ट का हवाला दिया है। उन्होंने कहा है कि उसी तर्ज पर तमिलनाडु में भी बहुमत परीक्षण कराए जाना चाहिए। शशिकला लगातार दावा कर रही हैं कि उन्हें एआईडीएमके के लगभग सभी विधायकों का समर्थन हासिल है, जो फिलहाल दो रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। हालांकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम आरोप लगा रहे हैं कि विधायकों को बंधक बना कर रखा गया है और आखिर में वे उनका ही समर्थन करेंगे। पिछले कुछ दिनों के दौरान पार्टी के कई विधायक, सांसद और नेता पन्नीरसेल्वम के पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं। शशिकला ने पन्नीरसेल्वम पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है। इससे पहले तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को सरकार के चीफ प्रॉसिक्यूटर ने मद्रास हाई कोर्ट को बताया है कि 119 विधायकों ने शपथपत्र सौंप दिए हैं। ये सभी विधायक गोल्डन बे रिजॉर्ट सहित दो रिजॉर्ट्स में ठहरे हुए हैं। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर आर राजारत्नम के मुताबिक शपथपत्र में इन विधायकों ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के इस आरोप को खारिज किया है कि एआईडीएमके महासचिव वीके शशिकला ने उनको वहां बंदी बनाकर रखा है। हालांकि, विधायकों की यह संख्या शशिकला के उस दावे के उलट है, जिसके मुताबिक उनको पार्टी के 129 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उधर, शशिकला सोमवार को फिर रिजॉर्ट पहुंचीं और विधायकों से मुलाकात की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की पूर्व संध्या पर एआईडीएमके महासचिव वीके शशिकला ने एक बार फिर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पन्नीरसेल्वम खेमे के लोग विधायकों के परिजनों को घर जाकर धमका रहे हैं। विधायकों को बंधक बनाकर रखे जाने के आरोप का जवाब देते हुए शशिकला ने कहा कि विधायक कोई जानवर नहीं हैं, जिन्हें बंधक बनाकर रखा जाए। शशिकला सोमवार की रात उसी रिजॉर्ट में ठहरीं, जहां विधायकों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुशी-खुशी रिजॉर्ट छोड़कर चली जाएंगी।

शशिकला की किस्मत का फैसला आज

नई दिल्ली – तमिलनाडु की सीएम बनने के लिए तोड़-जोड़ कर रही शशिकला के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम है। शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा और इस फैसले के साथ ही शशिकला की किस्मत का फैसला हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का आदेश शशिकला के लिए बेहद अहम है। अगर फैसला शशिकला के पक्ष में आया तो उनके मुख्यमंत्री बनने की राह से एक बड़ा रोड़ा हट जाएगा और अगर फैसला शशिकला के खिलाफ जाता है तो शशिकला को कोर्ट के फैसले के अनुसाल जेल जाना होगा और छह साल के लिए वह चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App