दून को 6.45 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

By: Feb 23rd, 2017 12:05 am

बीबीएन— उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सही मायनों में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण को विकास प्रदाता एजेंसी बनाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास से आज यह प्राधिकरण नालागढ़ एवं दून विधानसभा क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बना रहा है। उद्योग मंत्री दून विधानसभा क्षेत्र के दासोमाजरा में एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस पुल के निर्माण के लिए 65 लाख रुपए और प्रदान करने की घोषणा की। इस पुल का निर्माण बीबीएनडीए द्वारा किया जाएगा। इस पुल से क्षेत्र के दासोमाजरा, खासखोल, बेरियां, कुडुवाल, चुनड़ी, मलपुर, ब्राह्मणा बस्ती, माजरी, निचली मलपुर, भूड इत्यादि गांव की लगभग छह हजार जनसंख्या लाभान्वित होंगी। उद्योग मंत्री ने इस पुल को 30 जुलाई तक निर्मित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दून विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सैद्धांतिक रूप से 25 करोड़ रुपए और स्वीकृत किए हैं। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए छह करोड़ 45 लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये सभी कार्य अगले छह माह में पूरे किए जाएं। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि इस प्राधिकरण को उद्योग विभाग द्वारा विकास के लिए धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस वित्त वर्ष में भी प्राधिकरण दून विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों पर 30 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अच्छर पाल कौशल, शहरी कांग्रेस बद्दी के अध्यक्ष संजीव कुमार, गुरूदास चंदेल, गुरनाम चौधरी, दून कांग्रेस के अध्यक्ष रामपाल, उपाध्यक्ष लायक राम चौधरी, एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग, डीएसपी बद्दी खजाना राम,भाग सिंह सहित क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मानपुरा पुल से फौजी कालोनी सरसा नदी तक सड़क व डंगे के निर्माण के लिए 1.25 करोड़ रुपए, गांव हरिपुर संडोली तक सीवरेज लाइन के लिए 50 लाख रुपए, चक्का रोड से पीस गोल्डन वैली स्कूल से होते हुए कंटेनर डिपो पार्किंग मलपुर तक सड़क की सोलिंग, मैटलिंग, टायरिंग के लिए 60 लाख रुपए, बद्दी नगर परिषद की पेयजल योजना के लिए 75 लाख रुपए, क्षेत्र में चार वर्षाशालिकाओं के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए, चार पार्कों के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए, गांव अंकावाली में कलवट निर्माण के लिए 35 लाख रुपए, गांव गुजरांवाली में निर्माण कार्यों के लिए 35 लाख रुपए तथा भीषमा मार्ग पर निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App