देवदार की अवैध लकड़ी पकड़ी

By: Feb 14th, 2017 12:07 am

newsपांगणा —  वन विभाग की टीम ने रविवार रात्रि सनारली के समीप शंकरदेहरा सड़क पर नाकाबंदी के दौरान तस्करी की जा रही अवैध लकड़ी की खेप बरामद की है।  लकड़ी समेत जीप वाहन चालक इंद्र सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अवैध लकड़ी पकड़े जाने के मामले की जांच मुख्य आरक्षी तेज सिंह द्वारा की जा रही है। वन रेंज अधिकारी करसोग गुरदास राम ने बताया कि उनके नेतृत्व में रविवार रात्रि करसोग से करीब चार किलामीटर दूर सनारली-शंकरदेहरा सड़क पर वन खंड अधिकारी ईश्वर शर्मा, वन कर्मियों में विक्रांत, अशोक, कृष्ण कुमार ने नाकाबंदी कर रखी थी कि करीब नौ बजे रात्रि शंकरदेहरा की तरफ  से जीप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने के बाद तलाशी ली गई, तो उसमें 25 फट्टे देवदार लकड़ी, 89 फ्रेमें देवदार लकड़ी की अवैध रूप से तस्करी करते हुए पकड़ी गईं। उन्होंने बताया कि अवैध लकड़ी की बाजार में कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है। वन मंडल अधिकारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि कि औचक नाकाबंदी का अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि अवैध धंधा कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App