दो घंटे झील में ही तैरता रहा शव, परिजनों ने बाहर निकाला

By: Feb 14th, 2017 12:07 am

newsसुंदरनगर —  बीएसएल झील में सोमवार को तैरता हुआ एक शव बरामद हुआ है। शव की पहचान ग्राम पंचायत मलोह के गांव पन्यास निवासी 30 वर्षीय अमर सिंह पुत्र जय सिंह के रूप में हुई है। हैरत की बात तो यह है कि झील में यह शव लोगों ने दोपहर को 12 बजे तैरता देखा और इस बात की सूचना बीबीएमबी प्रबंधन को दी। बीबीएमबी कर्मी दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक शव झील में ही तैरता रहा और बीबीएमबी के कर्मी वहां लंच करते रहे। ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन की लापरवाही से  ग्रामीणा खफा हो उठे और प्रशासन से इस तरह के जनहित के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही के लिए संबंधित  कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया है। धर्म सिंह, उपेंद्र, कमल, हेम, प्रीतम, भगत राम समेत मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें शव बरामद होने की सूचना जैसे ही मिली, वे 17 किलोमीटर दूर से चल कर यहां तक पहुंच गए, लेकिन शव झील में ही तैर रहा था, जिसे ग्रामीण सोहन सिंह की मदद से बाहर निकाला गया। शव को पुलिस की गाड़ी में रखकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक युवक की जेब से 1530  रुपए के अलावा मोबाइल सिम समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा। गौर रहे कि यह घटना 25 जनवरी को घटित हुई है। मृतक अमर सिंह एक निजी कंपनी में जेसीबी मेकेनिक के पद पर तैनात था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App