नन्हीं परियों ने रैंप पर मचाया धमाल

By: Feb 22nd, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर  —  आईएनआईएफडी व ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल ने अंतरिक्ष मॉल में बेटी है अनमोल थीम पर आधारित किड्स फैशन शो का आयोजन किया।  समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रधानाचार्य ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल डा. सुमनलता व रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन योगमाया शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में नन्हीं बालिकाओं ने पारंपरिक परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसमें कैजुअल व पार्टी वेयर फ्रॉक्स, लहंगा व गाउन प्रस्तुत किया। सभी परिधान आईएनआईएफडी हमीरपुर की छात्राओं द्वारा डिजाइन किए गए थे। आईएनआईएफडी लैक्मे फैशन वीक जैसे अंतरराष्ट्रीय फैशन इवेंट का ऑफिशियल नॉलेज पाटर्नर है तथा जिसका प्रमुख उद्देश्य फैशन जगत में उभरती हुई नामी प्रतिभाओं को एक गरिमामयी मंच प्रदान करना है। आईएनआईएफडी हमीरपुर के विद्यार्थियों के परिधान इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर तहलका मचाते आ रहे हैं। इन परिधानों को भी इस समारोह में मंच पर प्रदर्शित किया गया। आईएनआईएफडी की छात्राओं ने स्वनिर्मित पोवर्टी थीम पर आधारित परिधान भी प्रस्तुत किए, जिसमें दरिद्रता अथवा गरीबी को दिखाया गया था। किड्स फैशन शो में थीम पर आधारित सोलो डांस व ग्रुप डांस भी प्रस्तुत किए गए। बेटी है अनमोल थीम पर आधारित मी एंड माई एंगल मदर एंड डॉटर फैशन शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। इस संसार में मां-बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा होता है। जब तक मां न चाहे तब तक बेटी इस दुनिया में जन्म नहीं ले सकती। मी एंड माई एंगल के माध्यम से जनता को यह संदेश देना है कि हमें बेटियों के प्रति अपनी संकीर्ण मानसिकता को बदल कर उन्हें बेटों से बढ़कर समझना चाहिए। आज बेटी हर क्षेत्र में बेटों से चार कदम आगे निकल कर मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं। मी एंड माई एंगल प्रतियोगिता में अंजला व श्रुति की बेस्ट ड्रेस रही। बेस्ट वॉक में गीता व साक्षी तथा बेस्ट टॉक में अनिता व अनन्य विजेता रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App