नेरवा की एटीएम कैशलैस, लोग परेशान

By: Feb 12th, 2017 12:05 am

नेरवा/चौपाल- एक ओर सरकार, जहां कैशलैस व्यवस्था को बढ़ावा देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर नेरवा स्थित दोनों एटीएम ही अकसर कैशलैस रहते हैं। वर्तमान समय में नेरवा में भारतीय स्टेट बैंक और यूको बैंक की दो एटीएम हैं। नेरवा शहर उपमंडल चौपाल का केंद्र बिंदु ही नहीं मुख्य व्यवसायिक शहर भी है। इस लिहाज से इन एटीएम का महत्त्व और भी बढ़ जाता है। शुक्रवार को भी इन दोनों एटीएम में कैश न होने के कारण लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। शुक्रवार से रविवार तक एक साथ तीन अवकाश होने के कारण लोगों के पास एटीएम के अलावा कोई और विकल्प भी नहीं है। नोटबंदी के बाद बने नियम के अनुसार उपभोक्ता अपने बचत खाते से एक हफ्ते में 24 हजार रुपए से अधिक नहीं निकाल सकता था, परंतु नया नियम आने के बाद अब यह सीमा 50 हजार रुपए हो गई है। यह नया नियम ही एटीएम होल्डर उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है। बैंकों ने गुरुवार को जो कैश पुराने नियम के आधार पर एटीएम में डाला था वह नए नियम के आने के बाद एक दिन भी नहीं चला व एटीएम शाम होने से पहले ही खाली हो गए। लिहाजा लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए अपनी जान पहचान वालों से उधार लेकर जुगाड़ करना पड़ा। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश निवासी अभिमन्यु खोसला ने बताया कि वह अपने परिवार सहित घूमने आए हैं। पैसा खत्म होने के बाद वह नेरवा की एटीएम से पैसा निकालने गए तो पाया कि नेरवा के दोनों एटीएम में कैश ही नहीं है। अब उन्हें अपनी जरूरत का कैश निकालने के लिए नेरवा से 20 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के अटाल कस्बें जाना पड़ रहा है।  इस विषय में भारतीय स्टेट बैंक नेरवा के प्रबंधक योगेश सिंह फोनिया व यूको बैंक नेरवा के प्रबंधक प्रवीण संधू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुराने नियम को देखते हुए गुरुवार को एटीएम में पर्याप्त कैश डाला गया था, परंतु इस बीच नया नियम आने के बाद एटीएम में कैश बहुत जल्दी खत्म हो गया। छुट्टियों के चलते एटीएम में अब सोमवार को ही कैश डाला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App