पंचकूला-कालका में वसंत मेला

By: Feb 19th, 2017 12:02 am

पंचकूला— जिला प्रशासन द्वारा फरवरी माह में पंचकूला व कालका में पांच दिवसीय वंसत मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें सरकारी विभागों, जिला के विभिन्न बैंकों व गैर सरकारी कंपनियों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए जाएंगे और इस मेले में सभी खरीदारी कैशलैस की जाएगी।  उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने शनिवार को जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों व जिला के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने इस मेले के सफल आयोजन के लिए एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका की अध्यक्षता में सब कमेटी आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि मेले की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे, जिनमें राज्य सरकार की स्कीमों व विभिन्न स्कीमों के तहत दी जाने वाली सबसिडी के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।  उपायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र फेज-वनव टू में वर्करों के खाते खोलने के लिए संबंधित बैंक अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शेड्यूल तैयार अगले सप्ताह शिविर आयोजित कर उनके खाते खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने सब कमेटी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कालका व पिंजौर में मेले का स्थान एवं तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बैठक हेमा शर्मा, जगदीप ढांडा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एमएल गर्ग, राजस्व अधिकारी धीरज चहल, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी नम्रता मेहता सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App