पंजाब में 70, गोवा में 83 फीसदी मतदान

By: Feb 5th, 2017 12:10 am

NEWSनई दिल्ली— पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को पंजाब में 70 प्रतिशत, जबकि गोवा में रिकार्ड 83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर उमेश सिन्हा ने बताया कि गोवा में साल 2012 के पिछले विधानसभा चुनावों में 77.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। उससे पहले 2007 में वोटर टर्नआउट 70.51 प्रतिशत था। उधर, पंजाब में इस साल पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले मतदान का प्रतिशत कम रहा। इस बार यहां 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। साल 2012 के विधानसभा चुनावों में पंजाब में 78.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था और उससे भी पिछले साल 2007 के चुनावों में यह प्रतिशत 75.5 था। चुनाव आयोग की सख्ती का पंजाब में व्यापक पैमाने पर असर दिखाई दिया, जिससे कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई और मतदान शांतिपूर्वक रहा। राज्य में कहीं-कहीं छिटपुट झड़पें भी हुईं। धूरी हलके के सुलतानपुर गांव में आम आदमी पार्टी समर्थकों तथा कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हुई, जिसमें आप का एक कार्यकर्ता घायल हो गया। आप कार्यकर्ता ने कांग्रेस के प्रत्याशी दलबीर सिंह गोल्डी पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  मजीठा हलके में अकाली प्रत्याशी बिक्रम मजीठिया तथा कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह मजीठिया के बीच विवाद हो गया। अकाली प्रत्याशी ने कांग्रेस के उम्मीदवार पर मतदान बूथ के भीतर वाहन लाने पर ऐतराज जताया। बाद में उन्होंने वाहन बाहर कर लिया, जिससे मामला शांत हो गया। अमृतसर (पूर्वी) हलके के कांग्रेसी उम्मीदवार एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी डा. नवजोत कौर और बेटे के साथ गाड़ी से सीधे मतदान केंद्र तक पहुंच गए, जो सरासर आयोग के नियमों का उल्लंघन था। इस बारे में उपायुक्त बसंत गर्ग से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि श्री सिद्धू के खिलाफ शिकायत पोर्टल के जरिए प्राप्त हो गई है तथा हम सीसीटीवी फुटेज देखकर तथ्यों का सत्यापन कर रहे हैं और सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह राज्य के अन्य हिस्सों में झड़प, कहासुनी और हाथापाई की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। पंजाब और गोवा, दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App