पांगी को चाहिए जिंदगी की ‘उड़ान’

By: Feb 10th, 2017 12:20 am

गर्भवती महिला संग चार मरीजों को उड़नखटोले का इंतजार, मौसम बना रोड़ा

NEWSचंबा— बर्फ  में कैद कबायली क्षेत्र पांगी में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही गर्भवती महिला के अलावा तीन मरीजों का हवाई उड़ान के जरिए घाटी के आर-पार होने का इंतजार लंबा खिंच गया है। गुरुवार को भुंतर से पांगी के अजोग की सवारियां लेकर पहुंचा हेलिकाप्टर साच पास पर मौसम खराब होने के चलते चंबा का रुख नहीं कर पाया। हेलिकाप्टर अजोग से सवारियों को लेकर वापस भुंतर लौट गया। हेलिकाप्टर के अजोग से वापस लौटने से धरवास व किलाड़ हेलिपैड पर चंबा की राह पकड़ने के इंतजार में खडे़ छात्रों, मरीज व लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण शेष विश्व से कटे पांगी में गंभीर रूप से बीमार एक गर्भवती महिला के अलावा तीन मरीज कृष्णा कुमारी, सुमन व इंद्रा किलाड़ अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार अगर जल्द इन मरीजों को घाटी से बाहर उच्च स्वास्थ्य संस्थान में शिफ्ट न किया गया तो मुश्किल बढ़ सकती है। गुरुवार को पांगी के किलाड़, अजोग व साच से चंबा के लिए तीन उड़ानें प्रस्तावित होने से इन मरीजों को बाहर शिफ्ट किया जाना था। गुरुवार को भुंतर से 16 सवारियों को लेकर हेलिकाप्टर अजोग पहुंच गया था, लेकिन साच पास पर मौसम खराब होने का हवाला देकर चंबा के लिए उड़ान न भरने की बात कही। हेलिकाप्टर अजोग से 13 सवारियों को लेकर भुंतर लौट गया। अब मरीजों को शुक्रवार को होने वाली हवाई उड़ान के जरिए घाटी से बाहर भेजा जाएगा। उधर, धरवास पंचायत के प्रधान राजकुमार और बीडीसी मेंबर वीर सिंह राणा ने सरकार से पांगी के लिए नियमित तौर पर हवाई उड़ानें करवाकर लोगों को राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App