पांवटा साहिब में सीएम ने बरसाए तोहफे

By: Feb 23rd, 2017 12:10 am

आईपीएच-विद्युत बोर्ड़ की दो-दो योजनाओं के उद्घाटन के साथ डिग्री कालेज को दिया पांच करोड़ का बजट

NEWSपांवटा साहिब— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पांवटा दौरा पांवटावासियों के लिए करोड़ों का रहा। अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 16 करोड़ 37 लाख रुपए की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। मंगलवार देर रात पांवटा साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह बद्रीपुर से अपना पहला कार्यक्रम आरंभ किया। यहां पर उन्होंने करीब चार करोड़ 89 लाख रुपए से निर्मित 33/11 केवी कंटरोल सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कुंजा मतरालियों पहुंचा। यहां पर उन्होंने करीब 94 लाख रुपए से निर्मित कुंजा पेयजल योजना जनता को लोकार्पित की। यहां से वह रामपुरघाट पंहुचे। रामपुरघाट मे मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 76 लाख रुपए से बने 33/11 केवी कंटरोल सब-स्टेशन का लोकर्पण किया। उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला रामपुरघाट से करीब पौने ग्यारह बजे भरली के लिए रवाना हुआ। रास्ते मे करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर सर्मथकों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने आंजभौज भरली डिग्री कालेज भवन की नींव रखी। इसके लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। उन्होंने कालेज की नींव रखने के बाद साइट का अवलोकन भी किया और भवन बनाने वाले ठेकेदार को जल्द भवन बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उनहोने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता व अर्टिटेक्ट को कहा कि वह कालेज स्टाफ  के लिए रेजिडेंशल भवन बनाने की प्रक्रिया भी शुरू करें, ताकि स्टाफ उसमे रह सकें। यहां पर कालेज के छात्रों समैत ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने भरली गांव मे हजारों की संख्या मे मौजूद लोगों को संबोधित किया और फिर वापस पांवटा साहिब की और लौटे। करीब 3 बजे वह पांवटा लोनिवि विश्राम गृह पहुंचे। यहां पर दोपहर का भोजन करने के बाद वह तारुवाला रवाना हुए। यहां पर उन्होने तारुवाला-गोंदपुर-अमरकोट पैयजल योजना, जो एक करेाड़ 78 लाख रुपए से बनी है, का लोर्कापण किया। उसके बाद वह हेलिकाप्टर से तारुवाला स्कूल मैदान से शिमला के लिए रवाना हो गए। इस पूरे दौरे के दौरान उनके साथ सीपीएस लोनिवि विनय कुमार, जीआर मुसाफिर, पांवटा के विधायक चौधरी किरनेश जंग, रोजगार सृजन व संसाधन संचालन बोर्ड़ के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान, चेयरमेन हिमफेड कंवर अजय बहादूर सिंह, कुंजना सिंह, जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी, जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान, जिलाधीष सिरमौर बीसी बडालिया, एसपी सिरमौर सौम्या सांबाषिवन, सीएमओ सिरमौर डा. संजय शर्मा, आरटीओ सुनील शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी केआर मोगटा,  रनेष धीमान, अजय शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कांग्रेस पार्टी के संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App