पौने 23 करोड़ से बदलेगी कांगड़ा सिटी की लुक

By: Feb 15th, 2017 12:07 am

newsकांगड़ा – कांगड़ा शहर में एशियन डिवेलपमेंट बैंक के सहयोग से पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए संबंधित विभागों एवं अन्य हितधारकों के साथ एसडीएम देवाश्वेता वानिक ने बैठक की। एसडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि कांगड़ा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए तैयार मास्टर प्लान के तहत एडीबी द्वारा 22.79 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इसके तहत मंदिरों एवं चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं सुविधा सृजन का कार्य भी किया जाना है। बैठक में बज्रेश्वरी मंदिर मार्ग पर पुरानी कैनोपी को बदलकर नई कैनोपी लगाई जाएगी। इसे लगाते समय वेंटिलेशन, जल निकासी व विद्युत व्यवस्था इत्यादि का समूचित ध्यान रखा जाएगा। बैठक में परियोजना के तहत शहर में तहसील चौक से बज्रेश्वरी मंदिर, चक्रकुंड मंदिर परिसर व माता का बाग में इंटरलॉक टाइल बिछाने, डस्टबिन लगाने, रेन शेल्टर, बिजली व्यवस्था, सीवरेज, शौचालय निर्माण, नालियों को ढकने, वाहन पार्किंग, फुट ब्रिज, मंदिर के लिए साइन बोर्ड लगाने व श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बैंच आदि पर चर्चा की गई।  बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित वेद शर्मा, पार्षद कोमल शर्मा, क्षेत्र के गणमान्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

गंगभैरों में मंदिर को मदद की उम्मीद

newsगगल (कांगड़ा) – गंगेश्वर महादेव (गंगभैरों) में बाबा टेहल गिर गोस्वामी द्वारा बनाए जा रहे मंदिर निर्माण के लिए कई समाजसेवियों ने हामी भरी है। अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा मसला उठाने के बाद हर ओर से मदद की उम्मीद लगी है। बीडीसी सदस्य राजेश कुमार ने कहा कि वह अपनी ओर से सीमेंट देंगे। इसी तरह कांगड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने इसे सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि वह अपनी ओर से हरसंभव मदद देंगे। इसी तरह कांगड़ा के विधायक पवन काजल का कहना था कि अगर इस मामले में लोग सीधे उनसे मिलें, तो उनकी मदद की जाएगी, वहीं सिरडी साई ट्रेडर्ज के बलबीर सैणी ने भी बाबा व ग्रामीणों को मंदिर निर्माण में सहयोग की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App