प्रदूषण बोर्ड नियमों पर टिप्स

By: Feb 28th, 2017 12:05 am

बद्दी – हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एन्वायरमेंट ऑडिट के संदर्भ में एकदिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेंटर फार साइंस एंड एन्वायरमेंट के सहयोग से बद्दी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. डीडी बासू ने शिरकत की। उन्हांेने पूरे प्रदेश से उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदूषण बोर्ड के नियमों, नए प्रावधानों व कानूनों के साथ बारीकियों से काम करने के उपयोग टिप्स व जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में काम करने के दौरान बेहतर तरीके से कार्य निष्पादन करने बारे बताया। इसके अलावा उन्होंने उद्योगों में वाटर बैलेंस, मटीरियल बैलेंस, ऊर्जा खपत के बारे में अवगत कराया। डीडी बासू ने विस्तार से एन्वायरमेंट ऑडिट कैस करना है, के बारे में प्रोजेक्टर पर जानकारी दी और बताया कि इस दौरान किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। उन्हांेने कहा कि हमें अपना कार्य बेहतर तरीके से कैसे क्रियान्वित करना है, इसके बारे में हमें सचेत व नियमों की जानकारी होनी जरूरी है। काम करते हुए हमें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि हर काम सजगता से करना चाहिए, यह जरूरी है। उन्हांेने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए राज्य प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के सवालों के जवाव भी दिए और उनकी शंकाओं का निराकरण भी किया। वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता अजीत नेगी ने वर्कशाप की जानकारी दी और बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से तकनीकी विकास व अपग्रेडेशन को बहुत बढ़ावा मिलता है। भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय अधिकारी डा. डीडी बासू, एसई शिमला अजीत नेगी, एसई डा. श्रवण कुमार, एसई शिमला प्रवीण कुमार गुप्ता, एक्सईएन परवाणू एसके शांडिल, जेई अनिल राव, एक्सईएन बद्दी एसडीओ अतुल परमार,  एसडीओ कालाअंब दीपक डोगरा व शिमला के जेई अभय गुप्ता समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App