बड़ोग स्पेशल एरिया के लिए डिवेलपमेंट प्लान

By: Feb 21st, 2017 12:01 am

शिमला — प्रदेश नगर नियोजन विभाग यानी टीसीपी ने सोलन  के बड़ोग स्पेशल प्लानिंग एरिया का डिवेलपमेंट प्लान तैयार कर दिया है। बड़ोग को साल 2000 में स्पेशल प्लानिंग एरिया बनाया गया गया था और यहां अथॉरिटी की नियुक्ति की गई थी। टीसीपी विभाग ने इसके लिए कुछ समय पहले डिवेलपमेंट प्लान तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जो कि अब पूरी हो गई है। इस प्लानिंग एरिया की साल 2011 की जनगणना के अनुसार इस  कुल जनसंख्या 3026 थी। इस एरिया में बड़ोग, धगोटा, कुमारहट्टी (खली, धर्मपुर (शिरडी) जैसे राजस्व गांव शामिल हैं। टीसीपी विभाग ने अब इसके लिए 2031 तक की संभावित जनसंख्या के लिए डिवेलपमेंट प्लान तैयार किया है। इसमें तब तक की संभावित आबादी के लिए खाका तैयार किया गया है। इसमें इस एरिया का भू उपयोग मैप तैयार किया गया है, जिसमें यह साफ है कि मौजूदा समय में यहां भूमि का उपयोग किस तरह किया जा रहा है। यानी यहां कहां-कहां रेजिडेंशियल एरिया है और कहां व्यावसायिक एरिया हैं। यह भी इसमें दिखाया गया है कि साल 2031 तक की आबादी की लिए मूलभूत सुविधाओं की जरूरत रहेगी। सरकार ने सोमवार को डिवेलपमेंट प्लान की अधिसूचना भी जारी कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App