बद्दी-नालागढ़ थाने का निरीक्षण

By: Feb 22nd, 2017 12:07 am

newsबीबीएन —  आईजी साउथ रेंज एस. जहूर हैदर जैदी ने कहा कि पुलिस विभाग अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी संजीदगी से कार्य कर रहा है। मौजूदा समय में पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग सारी व्यवस्था और डाटा को ऑनलाइन करने में जुटा है। जब यह सारा डाटा ऑनलाइन हो जाएगा तो पुलिस के लिए अपराधियों को गिरेबान नापना काफी हद तक आसान हो जाएगा। आईजी ने कहा कि तकनीक के युग में पुलिस के लिए कई नई चुनौतियां सामने आ रही हैं, जिनको पुलिस अपनी कार्यकुशलता से निपटाने में कामयाब रही है। उन्होंने बीबीएन में टै्रफिक समस्या पर कहा कि इसे जल्द हल कर दिया जाएगा, इसके जिला पुलिस प्रशासन को व्यापक योजना तैयार कर व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कानून व्यवस्था को चाकचौबंद करने के रास्ते में स्टाफ की कमी की दिक्कत को दूर करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात की गई है। उन्होंने ेएक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस नफरी की बीबीएन में ही नहीं पूरे प्रदेश में है, जिसे हल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा बीबीएन क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली में जो कमियां हैं, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। ाईजी साउथ जहूर जैदी ने बीबीएन के दौरे के दौरान एसपी कार्यालय बद्दी व पुलिस थाना नालागढ़ का निरीक्षण भी किया।  इस मौके पर थाना प्रभारी नालागढ़ कमल चंद समेत एसपी कार्यालय के पुलिस जवान, ट्रैफिक इंचार्ज सूरम सिंह, नप नालागढ़ के अध्यक्ष महेश गौतम, ट्रक यूनियन नालागढ़ के प्रधान चौधरी विद्यारतन, वीर सिंह, सुरजीत सैणी, पार्षद मनोज वर्मा, बलदेव सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App