बिजली महादेव में कब्जाई वन भूमि

By: Feb 16th, 2017 12:20 am

बड़े कब्जाधारियों पर वन विभाग खामोश, कार्यप्रणाली पर सवाल

newsकुल्लू— बिजली महादेव के आसपास वन भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जे जमा रखे हैं, लेकिन विभाग बेखबर है। अवैध कब्जे को हटाने में वन विभाग हरकत में आता हुआ दिखाई नहीं दे रहा। हालांकि हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को अवैध कब्जे जल्द हटाने के निर्देश जारी किए हैं और इसकी रिपोर्ट भी मांगी है, लेकिन अभी तक जिला कुल्लू में वन विभाग को कई अवैध कब्जे हटाने शेष हैं। जानकारी के अनुसार बिजली महादेव के साथ लगती सरकारी भूमि पर लोगों ने काफी लंबे समय से अवैध कब्जे करने का क्रम जारी रखा है। यही नहीं, हर वर्ष सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण आगे-आगे खिसका भूमि को और बढ़ाया जा रहा है। अवैध कब्जाधारियों के इस कारनामे को वन विभाग अनदेखा कर रहा है, अगर वन विभाग जल्द हरकत में नहीं आया तो अवैध कब्जेधारी बिजली महादेव के परिसर तक पहुंच सकते हैं। जानकारी के अनुसार बिजली महादेव के साथ-साथ इसके आसपास के क्षेत्रों में भी दोनों पहाड़ी के दोनों तरफ अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं। विभाग खामोशी साधे बैठा हुआ है और सरकारी भूमि सिकुड़ती जा रही है। सरकार का संबंधित विभाग ऐसे स्थानों पर जाकर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है यह एक बड़ा सवाल उठता जा रहा है।

हेरोइन पकड़ी

डमटाल — पुलिस थाना इंदौरा की चौकी डमटाल  अंतर्गत पड़ते मोहटली रैंप में  एक आदमी को 5.50 ग्राम नशीले पदार्थ हेरोइन चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ मेघनाथ चौहान ने की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App