बेहतर रैंकिंग पर बढ़ेगी मान्यता

By: Feb 28th, 2017 12:15 am

तीन चरणों में ग्रेड हासिल किए शिक्षण संस्थानों के लिए नैक बढ़ाएगी दो साल का विस्तार

newsशिमला  —  राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद यानी नैक से बेहतर गे्रड हासिल करने वाले संस्थानों की मान्यता में विस्तार नैक द्वारा दिया जाएगा। जिन उच्च शिक्षण संस्थानों को नैक से तीन चरणों में बेहतर गे्रड हासिल होगा, उन संस्थानों को नैक की ओर से पांच साल की मान्यता में दो साल का अतिरिक्त विस्तार दिया जाएगा। शिक्षण संस्थानों की योग्यता को बढ़ावा देने के लिए नैक की ओर से यह महत्त्वपूर्ण फैसला लिया गया है। अब नैक के इस फैसले का सीधा लाभ उन शिक्षण संस्थानों को मिलेगा, जो नैक से लगातार तीन चरणों में बेहतर गे्रड हासिल कर चुके हैं। इन संस्थानों को जो मान्यता नैक से पांच सालों के लिए मिली है, उसमें दो साल विस्तार देकर उसे सात साल किया जाएगा। नैक की ओर से मान्यता में दिए जाने वाले विस्तार में नैक उन संस्थानों को भी छूट देगा, जिन्होंने पहले चरण की समाप्ति के छह माह के भीतर ही नैक से मान्यता के लिए दोबारा प्रस्ताव भेजा है। साथ ही जिन संस्थानों ने लगातार दो चरणों में नैक से मान्यता प्राप्त की है और उसके बाद एक साल का समय उन्हें मान्यता न लिए बिना बीता है, उन संस्थानों को भी विस्तार देने बारे नैक विचार करेगी। नैक की ओर से मान्यता विस्तार के लिए ए-प्लस प्लस और ए-प्लस संस्थानों को ही पात्र माना जाएगा। हालांकि नैक ने वर्ष 2016 में जुलाई माह से ही सात प्वाइंट गे्रडिंग सिस्टम लागू किया है। ऐसे में गे्रड प्वाइंट में ए-प्लस प्लस पुराने गे्रडिंग सिस्टम में ए-प्लस गे्रड में से कैसे संस्थानों का चयन मान्यता विस्तार के लिए होगा, यह नैक तय करेगी। बेहतर गे्रड हासिल करने वाले संस्थानों की मान्यता में विस्तार से उन्हें यह लाभ होगा कि उन्हें नैक से मान्यता और गे्रडिंग दोबारा करवाने के लिए दो साल का अतिरिक्त समय मिलेगा। नैक द्वारा किसी भी संस्थान  की गे्रडिंग मात्र पांच सालों के लिए ही की जाती है। ऐसे में पांच साल बीतने पर संस्थान को दोबारा नैक से मान्यता प्राप्त करनी पड़ती है। अब बेहतर गे्रडिंग मिलने पर दो साल विस्तार देकर इस मान्यता को सात साल तक नैक द्वारा किया जाएगा।

दो बार ग्रेड पर आर्गेनाइजेशन कालेज

नैक की ओर से यह भी फैसला लिया गया है कि जिन संस्थानों को दो चरणों में नैक से बेहतर गे्रड मिला है, उन्हें नैक की ओर से आर्गेनाइजेशन कालेज का दर्जा भी प्रदान किया जाएगा। इसमें अतिरिक्त ग्रांट का प्रावधान भी संस्थान के लिए होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App