ब्वायज स्कूल संतोषगढ़ में तोड़-फोड़

By: Feb 14th, 2017 12:07 am

newsसंतोषगढ़ —  नगर संतोषगढ़ के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शरारती तत्त्वों द्वारा स्कूल में प्रधानाचार्य के कक्ष में घुसकर सामान के साथ तोड़-फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। विद्या के मंदिर में रखे सामान को तहस-नहस करने को लेकर विद्यालय प्रशासन व नगरवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। संतोषगढ़ पुलिस ने शरारती तत्त्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर संतोषगढ़ के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्रधानाचार्य कक्ष के मेन दरवाजे के ताले को काटकर कक्ष में घुसकर आर्डर बुक, फाइन रजिस्टर व अबसैंट रजिस्टर को फाड़ा गया है, जबकि बाल क्लॉक व टेवल पर रखे कम्प्यूटर के मॉनीटर को तोड़ने के साथ-साथ प्रधानाचार्य की कुर्सी को भी तोड़ दिया गया है, शरारती तत्त्वों द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य कक्ष में रखी पूरे विद्यालय के कमरों की चाबियों को भी शरारती तत्त्व अपने साथ ले गए। स्कूल में पिछले काफी समय से चौकीदार न होने के कारण ऐसी घटना घटित होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि इस घटना को अंजाम देने के लिए शरारती तत्त्वों द्वारा तीन छुट्टियों के कारण विद्यालय के बंद होने का भी फायदा उठाया गया है। स्कूल प्रशासन द्वारा अज्ञात शरारती तत्त्वों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है। संतोषगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने शरारती तत्त्वों के खिलाफ मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App