मादक द्रव्यों को अलविदा

By: Feb 10th, 2017 12:01 am

( विनोद शर्मा, शिमला )

आज निःसंदेह हम प्रगति के पथ पर अग्रसर नजर आए हैं, फिर भी कई सामाजिक कुरीतियों में फंसते हुए अपने आप पर ही नियंत्रण खोते नजर आ रहे हैं। यही स्थिति आज के समाज में चिंता का कारण बनती जा रही है। मेरा मानना यह है कि आदिकाल में भी मादक द्रव्यों का प्रचलन था। उस समय मानव को उनके बारे विशेष ज्ञान न था, इसलिए इनके परिणामों से वह बेखबर था। आज के युवक एवं युवतियां मादक द्रव्यों, जैसे कि मदिरा, खांसी की मादक औषधि, भांग, चरस, कोकीन आदि के नुकसान को भलीभांति से जानते हुए भी इनका सेवन कर जीवन को तवाह कर रहे हैं। इसका प्रभाव उनके भविष्य, आर्थिक बदहाली तथा समाज में बढ़ते अपराध के रूप में स्पष्ट रूप से दृष्टिगत होता है।  हमें इन मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में गंभीरता से चिंतन कर इन्हें सदा के लिए अलविदा कहना होगा। तभी हम एक सुखी जीवन की परिकल्पना कर सकेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App