मानवता-जीवन को सुरक्षित रखना जरूरी

By: Feb 16th, 2017 12:02 am

यमुनानगर— आज के इस दौर में विश्व विज्ञान के दृढ़ स्तंभ पर टिका है प्रतिदिन होने वाले नवीन वैज्ञानिक आविष्कार संसार में नूतन क्रांति कर रहे है। हिंदू गर्ल्ज कालेज जगाधरी में उच्च्तर शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी स्पर्धा का आयोजन किया गया। शुभारंभ कालेज प्राचार्या डा. उज्ज्वला शर्मा ने सरस्वती समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  प्राचार्य डा. उज्जवला शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी स्पर्धा में रासायन विज्ञान, भौतिकी, कम्प्यूटर, जीव-विज्ञान, वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कालेज प्राचार्या डा.उज्ज्वल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करती हैं। विज्ञान ने मनुष्य के जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। जहां एक ओर विज्ञान हमारे जीवन के लिए उपयोगी है, वहीं उसके दुरुपयोग  से हानि भी है। विकास के इस दौर में विज्ञान के नकारात्मक प्रभाव से होने वाले विनाशकारी प्रभाव को ध्यान में रखते हुए हमें मानवता को एवं जीवन को सुरक्षित रखना होगा। उन्होनें पर्यावरणीय मुद्दे को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मानव जीवन की अमुल्य धरोहर है और पर्यावरण में फैला प्रदूषण प्राकृतिक जीवन चक्र एवं मनुष्य जीवन को क्षति पहुंचा रहा है। प्रदूषण पर नियंत्राण पाने के लिए संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है और इसकी शुरूआत हम अपने घर शिक्षा संस्थान एवं आस-पड़ोस से कर सकते हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्या ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।  उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा में यमुनानगर एवं कुरूक्षेत्र के लगभग 12 महाविद्यालयों ने भाग लिया। दो दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में  जीएनजी कालेज यमुनानगर, डीएवी कालेज, यमुनानगर, डीएन कालेज, कुरूक्षेत्र  आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद, एमएलएन कॉलेज शाहबाद, आईजी एन कॉलेज, लाडवाए राजकीय महाविद्यालय छछरौली, डीएवी कॉलेज, सढ़ौरा, एमएलएन कालेज यमुनानगर, हिंदू गर्ल्ज कालेज जगाधरी एवं भगवान परशुराम कालेज कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों ने क्रमशः स्ट्रैस लेवल को कम करने,  समाज में हो रहे बदलाव, वेस्ट रिसाईकिल, बायोप्लास्टिक, रोबोट एवं  3डी एनिमेशन आदि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App