मार्च में चावल का एक्स्ट्रा कोटा

By: Feb 16th, 2017 12:15 am

एपीएल राशनकार्ड धारक को मिलेंगे 24 किलोग्राम

newsऊना —  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के लाखों एपीएल राशनकार्ड धारकों को मार्च माह में चावल का अतिरिक्त कोटा मिलेगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से एक एपीएल राशनकार्ड धारक को 24 किलोग्राम चावल मुहैया करवाए जाएंगे। इससे पहले जहां जनवरी माह में एपीएल राशनकार्ड धारक को 18 किलोग्राम चावल मुहैया करवाए गए। वहीं फरवरी माह में सरकार द्वारा इस कोटे को बढ़ाकर 20 किलोग्राम कर दिया गया। अब सरकार ने चावल के इस कोटे को एक बार फिर बढ़ा दिया है, ताकि एपीएल राशनकार्ड धारक को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश में करीब 10 लाख एपीएल राशनकार्ड धारक हैं। इन राशनकार्ड धारकों को पिछले दो माह में आटे के कोटे के बजाय सरकार की ओर से चावल का कोटा मुहैया करवाया जा रहा है। जनवरी, फरवरी, मार्च माह में इन राशनकार्ड धारकों के लिए सरकार की ओर से आटे का कोटा बंद कर दिया गया था। आटे का कोटा बंद होने के बाद हर माह उपभोक्ताओं का चावल का कोटा बढ़ाया गया है। वहीं अप्रैल माह से दोबारा आटा मुहैया करवाने की बात की गई थी, लेकिन अभी भी एपीएल राशनकार्ड धारकों को अप्रैल से आटे का कोटा मिलेगा या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो एक एपीएल राशनकार्ड धारक को मार्च माह में 24 किलोग्राम चावल का कोटा मुहैया करवाने के बारे में उच्च अधिकारियों के निर्देश मिल गए हैं। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को निर्धारित समय पर चावल का कोटा उठाने की हिदायत दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के एपीएल राशनकार्ड धारकों को दो माह से आटे का कोटा न मिलने के चलते चावल का कोटा लेना मजबूरी बना हुआ है। बहरहाल, प्रदेश के उपभोक्ताओं को अप्रैल माह से आटे का कोटा मिलने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App