मार्शल आर्ट में जीते गोल्ड

By: Feb 15th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ उपमंडल के नवज्योति सेंचुरी स्कूल खरूणी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने चंडीगढ़ में आयोजित हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व चार कांस्य पदक झटककर न केवल स्कूल अपितु क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। स्कूल पहुंचने पर चेयरमैन अगनजीत चौहान सहित स्टाफ ने इन विद्यार्थियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों सहित अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल के प्रबंधक विजय पराशर व प्रिंसीपल रुचि सलवान ने कहा कि चंडीगढ़ में आयोजित हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नवज्योति सेंचुरी के छात्र जतिन, प्रियांशु, समन, प्रिंस नारायण, कीर्ति व बलवीर ने कराटे प्रशिक्षक विश्वजीत के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर यह मुकाम हासिल किया है। स्कूल के चेयरमैन अगनजीत चौहान ने कहा कि  विद्यार्थियों की मेहनत, कोच व अध्यापकों की कड़ी मेहनत का यह परिणाम है, जिससे स्कूल के विद्यार्थियों ने जोन स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल  में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जहां विभिन्न शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों का आयोजन होता है, वहीं ऐसी प्रतिस्पर्धाओं व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि उनका संपूर्ण एवं समग्र विकास हो सके, यही स्कूल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App