मौके पर समस्याएं निपटाने के दिए निर्देश

By: Feb 18th, 2017 12:05 am

यमुनानगर —  जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक जिला सचिवालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक की  अध्यक्षता हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने की। इस बैठक में निपटारे के लिए पहले से ही निर्धारित 13 परिवाद रखे गए, जिनमें से उन्होंने नौ  परिवादों का निपटारा मौके पर ही कर दिया और चार  परिवादों को आगामी बैठक तक लंबित  रखने के निर्देश दिए। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में जिन नौ परिवादों का निपटारा मौके पर ही किया उनमें शिकायतकर्ता बिच्छा राम, परमजीत कौर, लज्जा राम, मनभरी देवी, बलबीर सिंह, रौनकी राम, बलविंद्र कुमार, गगन प्रताप तथा अशोक कुमार के परिवाद शामिल हैं। इन परिवादों में से परमजीत कौर की शिकायत पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जिन लोगों ने इस महिला के साथ धोखाधड़ी की है। उन लोगों के खिलाफ  शीघ्र मुकद्दमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App