राजधानी में वीकेंड पर सैलानियों का सैलाब

By: Feb 12th, 2017 12:05 am

शिमला  – राजधानी में वीकेंड पर सैलानियों की खूब चहल-पहल रही। वीकेंड पर राजधानी के रिज मालरोड सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सैलानियों को खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाते हुए देखा गया, वहीं ऊपरी शिमला के कुफरी व  नारकंडा में भी काफी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की सूचना है। फरवरी माह में मौसम शुष्क रहने से राजधानी शिमला में विंटर सीजन सिमटने लग गया है, मगर वीकेंड पर सैलानियों की आमद से पर्यटन कारोबारी खुश दिख रहे हैं। खासतौर पर जिला के कुफरी-नारकंडा में अभी भी बर्फ जमी होने के चलते सैलानी इन स्थलों का रुख कर रहे हैं। जिला में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब चल रहा है, वहीं कड़ाके की ठंड के बाद खिल रही धूप से जिला में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जिसका सैलानियों को भरपूर लुत्फ उठाते हुए देखा गया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरनाम कुकरेजा ने बताया कि सैलानियों की आमद अब घटने लगी है, मगर अभी भी वीकेंड पर सैलानियों की आमद जारी है, जिसके चलते जिला में पर्यटन कारोबार अभी भी चल रहा है।

17 तक साफ रहेगा मौसम  

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 17 फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा और धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में और उछाल आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App