राजपुरा स्कूल में छात्रों को बांटे बैग

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  गलेनमार्क फार्मा व इंस्टीच्यूट फॉर ग्लोबल डिवेल्पमेंट के सौजन्य से उपमंडल के राजपुरा स्थित सरकारी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत स्कूल के बच्चों को बैग भी बांटे गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी राज कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर राजपुरा पंचायत प्रधान हरविंद्र सिंह, गलेनमार्क कंपनी के प्लांट हैड सुरेंद्र सोनी, पंचायत उपप्रधान, कंपनी कर्मचारियों सहित स्कूल का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित नाटियां, गिद्दा, भांगड़ा व नाटक प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बाद गलेनमार्क कंपनी द्वारा स्वास्थ जांच शिविर लगाया गया, जिसमें डाक्टरों द्वारा सभी बच्चों के स्वास्थ की जांच की गई ओर मुफ्त दवाइयां बांटी गई। इसके बाद कंपनी वर्कर्ज ओर लॉर्ड महावीरा कालेज की छात्राओं द्वारा गांव में स्वच्छता बारे जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से गांववासियों को अपने आसपास स्वच्छता रखने बारे जागरूक किया गया ओर गंदगी से होने वाली बीमारियों व उनके नकारात्मक प्रभावों के बारे बताया गया। कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत स्कूल के बच्चों को बैग भी बांटे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App