रेलवे विस्तार को 915 करोड़

By: Feb 6th, 2017 12:01 am

तीन साल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को एनडीए सरकार की सौगात

ऊना— एनडीए सरकार ने तीन सालों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेल विस्तार कार्यक्रम के लिए 915 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह बात ऊना में सांसद अनुराग ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने 2008 से 2014 तक क्षेत्र में रेलवे विस्तार के लिए मात्र 128 करोड़ रुपए जारी किए, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने केवल ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए ही तीन सालों में 300 करोड़ रुपए जारी कर दिए। भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लिंक के लिए तीन वर्षों में 516 करोड़ रुपए का बजट आबंटित किया गया। इसके अलावा ऊना से हमीरपुर के लिए 2850 करोड़ रुपए लागत की 50.8 किलोमीटर रेल लाइन को स्वीकृति प्रदान कर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीनों जिला मुख्यालयों को रेल लाइन से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता ऊना-हमीरपुर रेल लाइन सर्वेक्षण को लेकर टिप्पणियां करते नहीं थकते थे, जबकि मोदी सरकार ने पहले साल में ही इस रेल लिंक के सर्वेक्षण की मंजूरी दी।

व्यापारी वर्ग को ठीक नहीं समझते सीएम

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह दुकानदारों के संदर्भ में की गई अपनी टिप्पणियों को लेकर व्यापारी वर्ग से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह कभी किसी वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री पर अपमान जनक टिप्पणी करते हैं। कभी सांसद को दुकान खोलने की सलाह देकर दुकानदारी के पेशे को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। वह स्पष्ट करें कि क्या वह दुकानदारी पेशे को बेहतर व्यवसाय नहीं मानते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App