लोअर बाजार में रेंगते रेंगते निकली फायर ब्रिगेड

By: Feb 15th, 2017 12:08 am

newsशिमला  – राजधानी शिमला के लोअर बाजार में मंगलवार मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग के वाहन को एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में 11 मिनट का समय लगा। मॉकड्रिल मंगलवार दोपहर एक बजे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष से आरंभ हुई,जबकि शेर-ए-पंजाब पर अग्निशमन विभाग का वाहन 1:11 मिनट पर पहुंचा। मॉकड्रिल के दौरान लोअर बाजार में कई स्थानोें पर पोट्रेवल छज्जे वाहन की क्रॉसिंग के आड़े आते हुए दिखे, मगर मंगलवार को हुई मॉकड्रिल में पूर्व में की गई मॉकड्रिल से कम समय लगा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मानें तो लोअर बाजार में एक छोर से दूसरे छोर तक चार-पांच मिनट में वाहन क्रॉस हो सकता है, लेकिन लोअर बाजार में अव्यवस्था के चलते वाहन क्रॉसिंग में ज्यादा समय लग जाता है, जो आपातकालीन स्थिति में राहत कार्य के आडे़ आ सकता है। मॉकड्रिल के दौरान पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

वाहन गुजरते ही फिर सजी दुकानें

लोअर बाजार में मॉकड्रिल के दौरान सड़क साफ रही। सड़क पर तहबाजारी नहीं दिखे, मगर लोअर बाजार से वाहन के गुजरते ही सड़क पर फिर से तहबाजारी सज गई। हालांकि नगर निगम प्रशासन द्वारा तहबाजारियों के खिलाफ रोजाना कार्रवाई की जा रही है, मगर लोअर बाजार की सड़क तहबाजारी मुक्त नहीं हो पाई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App