वार्ता शाम को होगी सुबह करेंगे हड़ताल

By: Feb 6th, 2017 12:01 am

शिमला — डाक्टरों को वार्ता के लिए बुलाए जाने के बाद भी प्रदेश डाक्टर एसोसिशन ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है। डाक्टरों का कहना है कि वार्ता शाम को होगी, ऐसे में सोमवार सुबह सभी अस्पतालों में डाक्टर दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक जारी रखेंगे। सोमवार को मुख्य सचिव के साथ एसोसिएशन की बैठक प्रस्तावित है, लेकिन यह बैठक शाम को चार बजे होनी है, ऐसे में डाक्टरों ने सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो घंटे ही पेन डाउन स्ट्राइक फिलहाल जारी रखने का निर्णय लिया है। डाक्टर 11 बजे के बाद ही ओपीडी में बैठेंगे। हालांकि एमर्जेंसी में सेवाएं सुचारू रहेंगी। एचएमओए के पदाधिकारियों का कहना है कि डाक्टर सुबह नौ से 11 बजे दो घंटे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। इस बीच अगर मांगें मान ली जाती हैं, तो विरोध भी वापस ले लिया जाएगा। अगर मांगें नहीं मानी जातीं तो आंदोलन जारी रहेगा। एचएमओए का कहना है कि पिछले कुछ समय से डाक्टरों के साथ मारपीट के मामले बढ़ गए हैं, लेकिन डाक्टरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके अलावा जिन मांगों को लेकर पहले आंदोलन किया गया था उनमें से भी कई मुख्य मांगें आश्वासन के बावजूद पूरी नहीं हो पाई।

दो से तीन मार्च तक हैं छुट्टियां

आईजीएमसी में सीनियर रेजिडेंट व अन्य गैजेटेड स्टाफ के दूसरे बैच की वैकेशन शुरू हो गई हैं। यह बैच दो फरवरी से तीन मार्च तक वैकेशन पर रहेगा। आईजीएमसी प्रशासन ने वैकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है।  दूसरे बैच के तहत दस फरवरी से 19 मार्च तक फैकल्टी मेंबर वैकेशन पर रहेंगे। डाक्टर इन दिनों मांगों को लेकर पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं। ऐसे में सोमवार को डाक्टरों और सरकार के बीच प्रस्तावित बातचीत में कोई हल नहीं निकला तो मरीजों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। डाक्टर पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो 13 को सामूहिक अवकाश रहेगा। आईजीएमसी आरडीए के अध्यक्ष डा. अजय जरयाल का कहना है कि सोमवार को सुबह रेजिडेंट पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App