वैटरिनरी कालेज में 22 प्राध्यापक जल्द

By: Feb 11th, 2017 12:40 am

newsपालमपुर— प्रदेश कृषि विवि के अंतर्गत कार्य कर रहे वैटरिनरी कालेज में शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी की कसरत शुरू कर दी है। वैटरिनरी कालेज में इस समय प्राध्यापकों की भारी कमी चल रही है। प्रदेश को हर साल लगभग 60 पशु चिकित्सक देने वाले वैटरिनरी कालेज में छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक न होने के चलते वैटरिनरी काउंसिल ऑफ इंडिया भी विवि को बार-बार पद भरने के निर्देश जारी करती रही है। आलम यह है कि तय मानकों के आधार पर प्राध्यापक न होने के कारण वैटरिनरी कालेज की मान्यता रद्द होने तक का खतरा मंडराता रहा है। जानकारी के अनुसार इस समय वैटरिनरी कालेज में अध्यापकों का आंकड़ा केवल 50 फीसदी के करीब है और वैटरिनरी कालेज प्राध्यापक संघ भी समय-समय पर पद भरे जाने को लेकर आवाज उठाता रहा है। कृषि विवि में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के पद भरे जाने को सरकार द्वारा पिछले साल मंजूरी दिए जाने के बावजूद यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। इस कड़ी में वैटरिनरी कालेज के विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापकों के 22 पद भरे जाने को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों लिए काफी संख्या में उम्मीदवार आगे आ रहे हैं। 22 नए प्राध्यापकों की तैनाती से वैटरिनरी कालेज में शिक्षकों का आंकड़ा 70 के करीब पहुंच जाएगा।

अभी भी शिक्षकों की कमी

कृषि विवि में वैज्ञानिकों के 60 व गैर शिक्षकों के 51 पद भरे जाने की चर्चा सामने आई थी। इसमें 24 विभागाध्यक्ष, तीन एसोसिएट और 34 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। वहीं विवि प्रबंधन बोर्ड ने 31 पद भरे जाने को हरी झंडी दी थी। अभी भी छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों का आंकड़ा कम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App