वोट जरूर डालें

By: Feb 10th, 2017 12:01 am

( डा. शिल्पा जैन, वांरगल (तेलंगाना) )

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन लोगों को सरकार से सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है, जिन्होंने मतदान नहीं किया है। यह उन लोगों के लिए एक सबक है, जो मतदान के समय वोट नहीं देते और बाद में हर समस्या की जड़ सरकार को बता देते हैं। हमारा लोकतंत्र हमें जो सबसे महत्त्वपूर्ण अधिकार देता है वह है मतदान का। हर व्यक्ति वोट डालने का हक रखता है, चाहे वह अमीर हो या गरीब। सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि शिक्षित समुदाय ही मतदान के प्रति सबसे ज्यादा उदासीन रहता है। यह बड़ी शर्म की बात है। उनका तर्क रहता था कि उम्मीदवार ही उन्हें पसंद नहीं तो उनके लिए ‘नाटो’ तक का विकल्प उपलब्ध है। बुजुर्ग लोग आज भी इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। हम ही हैं जो एक योग्य उम्मीदवार का चयन कर अपने समाज को सुंदर बना सकते हैं। सरकार इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित इसलिए करती है, ताकि आप अपने इस महत्त्वपूर्ण अधिकार का प्रयोग कर सकें। देश का युवा वर्ग जो इस देश का भविष्य है, उसे अब आगे आना होगा। उस दिन सिस्टम में अवश्य बदलाव आएगा, जब सभी मतदाता, मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हमारा भविष्य स्वयं हमारी अंगुली पर चिन्हित हो जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App