शिमला पुलिस को सौंपे चोरी के आरोपी

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  विस्थापितों के शहर बिलासपुर में पिछले दिनों एक मोबाइल व थोक की दुकान में हुई चोरी के मामले में नादौन में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शिमला पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सिटी चौकी के प्रभारी पद्म देव ने बताया कि शिमला में भी चोरी के मामलों में इनकी संलिप्तता पाई गई है, जिसके चलते उन्हें गुरुवार को शिमला पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहां, पुलिस पूछताछ में आरोपियों से चोरियों के संदर्भ में कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पकड़े गए आरोपी मोहम्मद राशिद व मुन्नू निवासी मेरठ शामिल हैं। उन्होंने कबूला है कि चोरी की घटनाओं को चार लोगों ने अंजाम दिया था। मोबाइल की दुकान पर सुबह के करीब चार बजे चोरी की थी। इस दुकान के शटर को रॉड के माध्यम से तोड़ा था। बता दें कि शहर की मेन मार्केट स्थित एक मोबाइल की दुकान से तीन फरवरी को सुबह चार बजे के करीब 1.70 लाख की कीमत के 32 मोबाइल फोन व मोबाइल फोन से संबंधित उपकरण चुरा ले गए थे।  ये चोर हमीरपुर के रंगस में पुलिस ने पकड़े थे। नादौन पुलिस ने नाके के दौरान गाड़ी को पकड़ा था। हालांकि नादौन पुलिस ने फरार दोनों चोरों को पकड़ने के लिए मेरठ स्थित उनके आवासों पर दबिश भी दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App