शिवरात्रि में छात्र मचाएंगे धमाल

By: Feb 4th, 2017 12:07 am

newsमंडी – अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में धमाल मचाएंगे। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का शेड्यूल तैयार कर लिया है। इस बाबत प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक  मंडी के कार्यालय में उपनिदेशक केडी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदर खंड के करीब 35 राजकीय व निजी पाठशालाओं के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर शिवरात्रि महोत्सव में प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में भाग लेने बारे निर्णय लिया गया। 25 फरवरी को प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं की फैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 26 को माध्यमिक पाठशालाओं की लोक नृत्य प्रतियोगिता, 27 व 28 को प्राथमिक पाठशालाओं की लोक नृत्य प्रतियोगिता, 1-2 मार्च को प्री प्राइमरी, नर्सरी पाठशालाओं की लोक नृत्य प्रतियोगिता सहित माध्यमिक पाठशालाओं की समूह गान, तीन को प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं का कैसेट नृत्य व फैंसी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपजिला शिक्षा अधिकारी आरती शर्मा, एडीपीओ अनिल प्रकाश गुलेरिया, वरिष्ठ सहायक राजीव चोपड़ा व शिवरात्रि महोत्सव की संयोजिका कुमारी लतेश सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।

सात फरवरी तक मांगे आवेदन

कार्यक्रम में भाग लेने से यदि काई पाठशाला छूट गई है, तो संबंधित पाठशाला के मुख्यि सात फरवरी तक शिक्षा खंड अधिकारी के पास आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम का शैड्यूल के अनुसार 26 फरवरी को 11 से एक बजे तक पड्डल में माध्यमिक पाठशालाओं की लोक नृत्य स्पर्धा समय सीमा आठ से दस मिनट, 27-28 फरवरी को प्राइमरी स्कूलों के लोक नृत्य समय सीमा 8-10 मिनट, पहली मार्च को प्राइमरी व नर्सरी पाठशालाओं के लोक नृत्य  समय सीमा छह से आठ मिनट और माध्यमिक पाठशालाओं का समूह गान तीन से पांच मिनट निर्धारित किया है। वहीं, दो मार्च को प्री-प्राइमरी व नर्सरी स्कूलों की लोक नृत्य व प्राइमरी विंग के समूह  गान का आयोजन किया जाएगा।  तीन मार्च को बच्चों को कैंसेट नूत्य व फैंसी ड्रेस स्पर्धा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App