सदन से बाहर निकाले पवन गुप्ता

By: Feb 1st, 2017 12:02 am

जम्मू विधानसभा में मुख्यमंत्री के विरुद्ध कर रहे थे हंगामा

जम्मू —  जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान के विरोध में हंगामा कर रहे निर्दलीय विधायक पवन गुप्ता को मार्शल की मदद से सदन से बाहर निकाल दिया गया। सुश्री महबूबा ने कहा था कि अगर किसी विधायक ने भारतीय संविधान की अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का डर दिखाया, तो उसे राष्ट्र विरोधी समझा जाएगा। जैसे ही मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई, श्री गुप्ता सदन में हंगामा करने लगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायकों पर सुश्री मुफ्ती के बयान पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि धारा 370 को खत्म करने का मामला भाजपा का मुख्य मुद्दा है। वह इस मुद्दे पर शांत कैसे है। उन्होंने सरकार से इस बयान को वापस लेने या माफी मांगने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता के निर्देश मार्शलों ने हंगामा कर रहे श्री गुप्ता को सदन से बाहर निकाल दिया। बाद में विधानसभा से बाहर पत्रकारों से बात करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि धारा 370 का मुद्दा भाजपा का मुख्य मुद्दा है और श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय ने जैसे उनके नेताओं ने इसे हटाने की मांग करते करते अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि सुश्री मुफ्ती ने कहा है कि जो धारा 370 को खत्म करने की बात कर रहा है, वह देशद्रोही है। इसका मतलब यह हुआ कि भाजपा देशद्रोही है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के किसी भी विधायक ने मुख्यमंत्री के इस बयान का विरोध नहीं किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App