सरकार को मंजूरी के लिए भेजी प्रोपोजल

By: Feb 10th, 2017 12:01 am

शिमला  —  हिमाचल में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है। अब इस बारे में अंतिम निर्णय सरकार को लेना है। इस बार विधानसभा सत्र में भी इस बारे में बिल लाया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह आईजीएमसी को मेडिकल यूनिवर्सिटी में तबदील करने की बात पहले ही कह चुके हैं, लेकिन इस बारे में मंडी को भी विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इसके तहत राज्य में चल रहे मेडिकल और सभी नर्सिंग कालेज इसके तहत आएंगे। वर्तमान में एमबीबीएस की परीक्षा एचपीयू के तहत करवाई जाती रही है, अब महज काउंसिलिंग का काम ही विवि के पास है। यह काम भी मेडिकल विवि के तहत ही लाए जाने की तैयारी की जा रही है। मेडिकल यूनिवर्सिटी के तहत नए कालेजों को भी लाया जाएगा। वर्तमान में आईजीएमसी को स्वास्थ्य संस्थान की तरह चलाया जाता है। इसमें एमएस प्रिंसीपल से लेकर डिप्टी निदेशक से लेकर विभागों के अध्यक्षों की तैनाती होती है। इसके विवि बनने के बाद प्रशासनिक ढांचा अन्य विवि की तरह कुलपति और कुलसचिव के रूप में तबदील हो सकता है। अन्य विवि की तरह इसके अहम फैसले भी कार्यकारी परिषद के सदस्यों की बैठक में ही लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App